सफर – ए – शहादत परिवार बिछोड़ा

दूसरा दिन

सफर – ए – शहादत परिवार बिछोड़ा

छन्न, गुरुद्वारा कुम्मा माशकी जी, घानौली, जिला रोपड़

धन माता गुजर कौर जी, साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी ने गुरु के सन्देश में अटल मन से कुम्मा माशकी की झुग्गी में रात गुजारी । माता जी ने साहिबजादों को उनकी महान विरासत से अवगत कराया और उनके पति धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी के महान बलिदान की साखियों को सुनाया, उनमें दृढ़ संकल्प की भावना पैदा की, और धन हैं कुम्मा माशी जी जिन्होंने समय की मर्यादा की परवाह किए बिना यह महान सेवा की। लक्ष्मी ब्राह्मणी ने प्रसादे जल की सेवा की । पता नहीं किस पवित्र और ऊंचे स्थान पर माता जी ने दरगाह में कुम्मा माशकी जी और पश्चिमी ब्राह्मण जी को आशीर्वाद दिया होगा । कुम्मा माशकी जी और लक्ष्मी ब्राह्मणी जी के चरणों से कोटनी कोटि वारी बलिहार ।

8 POH 2ND DAY 3